Mysore, Karnataka
केरला के माहे स्थित श्री नारायण कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा विशेष बीएड प्रशिक्षुओं के लिए कर्नाटक के मैसुर स्थित ज्ञान सरोवर रिट्रीट सेंटर में कमुनिटी लिविंग कैंप आयोजित हुआ… इस कैंप के उद्घाटन अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. एन.के. रामाकृष्णन, प्रधानाचार्य डॉ ए उन्नीकृष्णन, शिविर के समन्वयक टी वी श्रीकुमार वही बीके सदस्यों में सबजोन इंचार्ज बीके लक्ष्मी, बीके योगेश्वरी, बीके रामचंद्र राव मौजूद रहे.
कैंप में राजयोग प्रशिक्षकों ने मेडिटेशन सत्र, शिक्षा और स्व प्रबंधन, योग और शारीरिक प्रशिक्षण, खेल, प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से सेशंस लिए आखिर में मुख्य अतिथियों को ईश्वरीय सौगात तो विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए.