Mysore

सेल्फ एम्पोवेर्न्मेंट एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंग्थ विषय के तहत कर्नाटक के मैसूर स्थित ज्ञान सरोवर में विशेष सिक्यूरिटी फोर्स के लिए तनाव मुक्त शिविर का आयोजन हुआ है स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शुक्ल के निर्देशन में हुए इस सेमिनार में मुंबई से राजयोग शिक्षिका बीके दीपा, कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रोफ बीके ई.वी.स्वामीनाथन और अन्य बीके सदस्यों द्वारा क्रिएटिव सेशंस कराए गए
सेमिनार में डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल के डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर के.एस.कब्बुर, सी.आई.एस.एफ और आर.बी.आई के डिप्टी कमांडेंट मंजीत कुमार समेत सिटी पुलिस, सिटी आर्म्ड रिजर्व, कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और सी.आई.एस.एफ के प्रतिनिधि शामिल हुए।