Munagapaka, Andhra Pradesh

आन्ध्रप्रदेश के मुनागापका में स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ तुलसी कला वेदिका द्वारा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित संस्था के ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू को विधायक पी. रमेश बाबू ने शॉल व हार पहनाकर सम्मान दिया।
बीके राजू ने मौजूद 2500 किसानों को जैविक खेती के प्रयोग को उपयोगी बताते हुए शाश्वत यौगिक खेती से भी अवगत कराया, उन्होंने कहा कि उर्वरक फसलों के लिए बहुत हानिकारक है और लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ते हैं, जिससे विभिन्न बीमारियां होती है, इसलिए प्राकृतिक खाद एवं परमात्मा की याद से की गई खेती से अच्छे परिणाम सम्भव है।
इस अवसर पर विशाखापट्टनम से आई कार्यक्रम संयोजिका बीके सोमेश्वरी, मुख्यालय से आए ग्राम विकास प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत, बीके अन्नापूर्णा व अन्य कई लोग मुख्य रुप से उपस्थित थे।