Karnataka

कर्नाटक के शिमोगा में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके अन्नासुया ने कई जगदगुरुओं से मुलाकात कर उन्हें सच्ची गीता का ज्ञान सुनाया। इस दौरान उन्होंने श्री निरंजन जगदगुरु डॉ. श्री मलिकार्जुन मुरुघाराजेन्द्र महास्वामी, मैसूर के श्रीमतसुतुरु जगदगुरु श्री शिवरात्रि देआशीकेन्द्र महास्वामी समेत अन्य कई शहरों के विख्यात जगदुरुओं को परमात्मा शिव का संदेश देते हुए गोड ऑफ भगवदगीता पुस्तक भेंट की।