Karnataka

बेंगलुरू के जयनगर सेवाकेंद्र पर तीन दिवसीय कूल किड्स समर कैंप आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षाप्रद गेम्स, कहानिया, चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता तो करायी ही गयी थी साथ ही स्वस्थ जीवन शैली, साधनों का समुचित और सुरक्षित इस्तेमाल की भी जानकारी दी गयी
इस कैंप के समापन पर सीए योगेश, शिक्षिका पदमा मुख्य अतिथि के रूप में और सभी बच्चों के माता पिता भी मौजूद थे अतिथियों ने कैंप की सराहना की तो माता पिता अपने बच्चों के अंदर आए परिवर्तन को देखकर काफी खुश थे वहीं अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पदमा ने बच्चों को पुरूस्कृत किया