Karnataka

ऐसे ही बेंगलुरु के जेपी नगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ होम साइंस की प्रो. ललिता, सेवाकेन्द्र की इंचार्ज बीके सूर्य प्रभा तथा उपस्थित अन्य कई विशिष्ट महिलाओं ने दीप जलाकर व केक काटकर किया। इस दिन की बधाई देते हुए बीके सूर्य प्रभा मातृ शक्ति का महत्व बताया तथा परमात्मा द्वारा सुनाए जा रहे ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की।