Karnataka

उधर कर्नाटक के बीदर में भी बच्चों के लिए 7वां बाल व्यक्तित्व विकस शिविर आयोजित किया गया। जिसके शुभारम्भ के लिए पतंजलि योग पीठ से धोंधीराम चांदीवाले, बी.एस.एन.एल के टी.डी.एम काशीनाथ कोंडा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. भालके, बीदर की प्रभारी बीके सुनन्दा, संगारेड्डी की प्रभारी बीके सुमंगला की विशेष उपस्थिति रही।
रामपुर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति भवन में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों बच्चों ने सहभागिता की, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने शारीरिक व्यायाम, योगासन समेत स्वयं को आन्तरिक रुप से सशक्त बनाने के भी तरीके बताए।