Karnataka

स्वर्णिम भारत की बुनियाद युवाओं की सुशुप्त शक्तियों को जागृत करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा मेरा भारत स्वर्णिम भारत बस अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अनेक स्थानों पर युवाओं को सकारात्मकता, स्वच्छता, आध्यात्मिक मूल्य और चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित कर स्वर्णिम दुनिया लाने का आहवान किया गया। इस अभियान के बैंगलुरू पहुंचने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बसवानागुड़ी में आयोजित पब्लिक इवेंट में संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने शिरकत की और संस्था के कार्यों व अभियान के लक्ष्य के बारे में सभी को अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दी।
इस भव्य कार्यक्रम का आगाज सभी अतिथियों ने दीप जलाकर किया…..इस मौके पर मीरा सोसायटी से आई बीके भाग्यश्री ने रैली का उद्देश्य बताया और उपस्थित अतिथियों ने बेटर सोसायटी के लिए युवाओं की शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ना जरूरी बताते हुए संस्थान के इस प्रयास को जमकर सराहा।
अंत में सभी अभियानयात्रियों को भारत के युवाओं को व्यसनमुक्त और सशक्त बनाकर स्वर्णिम भारत लाने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई गई व अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। इस मौके पर वीवीपुरम सबजोन प्रभारी बीके अंबिका ने राजयोग का अभ्यास कराया।
अभियान के तहत एएमसी कालेज, साउथ वेस्टर्न रेल्वे सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर, बैंगलुरू सिटी रेल्वे स्टेशन और सेंट्रल जेल समेत अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व बस में लगी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सदस्यों ने युवाओं में मूल्यों के प्रति जागृति लाई और विकारों व व्यसनों से मुक्त बनने का आहवान किया।