Hyderabad, Telangana

तेलंगाना के करीमनगर जिले में स्थित सिंगापूर सेवाकेन्द्र द्वारा काशेट्टी फार्म हाउस एवं आत्मालिंगम फार्म हाउस में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। काशेट्टी फार्म हाउस में आर्य वैश्य संगम के अध्यक्ष नीरजा एवं पूर्व अध्यक्ष चन्द्र मोहन उपस्थित हुए तो आत्मलिंगम फार्म हाउस में शंकर्पल्ली के अध्यक्ष विजयलक्ष्मी एवं उपाध्यक्ष वेंकटरामी रेडडी विशेष तौर से शामिल होकर पौधे लगाए। इस दौरान सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके राजलक्ष्मी ने पर्यावरण को पावन बनाने के लिए प्रकृति के संरक्षण का आह्वान किया।