Hyderabad, Telangana

वर्तमान समय शारीरिक बल, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ आंतरिक मनोबल का होना भी ज़रूरी है जिसे ध्यान में रखते हुए हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा अवेकनिंग द इनर पावर्स विषय पर ऑनलाइन रिफ्रेशिंग टॉक आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके वासंता मुख्य वक्ता रहीं उन्होंने विषय पर खास क्या चर्चा की आईए सुनते हैं।