Hyderabad, Telangana
हम यह भलि भांति जानते हैं कि हर कोई अपने आप में अनूठा है, बस आवश्यकता है तो अपने भीतर सोई हुई शक्ति को जगाने की और अपने व्यक्तित्व को निखारने की और यहीं पर जरूरत होती है व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण की इसी बात को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर पर बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया।
यह कैंप ऑनलाईन था जिसमें भारत समेत लंदन, दोहा, मस्कट, सिंगापुर के बच्चों ने भाग लिया जिनकी उम्र 11 से 15 साल थी, इस कैम्प में उन्हें कनसनट्रेशन टिप्स, क्रिएटिव वैल्यू एक्टिविटीज़, चाइल्ड पैरेन्ट रिलेशनशिप, मैडिटेशन, इग्नाईटिंग थॉट पॉवर टू अचीव सक्सेस जैसे कई विषय पर रिट्रीट सेंटर की निदेशिका बीके कुलदीप, राजयोग शिक्षिका सुमनलता ने प्रेरणादायी क्लास करायी।