Hyderabad, Telangana
भारतीय बैटमिंटन को एक नई दिशा दिखाने वाली स्टार शटलर साइना नेहवाल को ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े बीके डॉ. दीपक हरके ने सिल्वर और कॉपर से बने स्मॉलेस्ट बैटमिंटन रैकेट भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस बैटमिंटन को ग्लोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है जिसका सर्टिफिकेट उन्होंने साइना नेहवाल को भेंट करते हुए मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।