Hyderabad

हैदराबाद के शांति सरोवर में बाबा के चारों धामों की प्रतिरुप बनाया गया, जहां रिट्रीट सेन्टर के सदस्यों समेत स्थानीय लोगों ने शिरकत की और बाबा की यादों उजागर किया।
ऐसे ही हैदराबाद के शांति सरेवर में भी ब्रह्मा बाबा की पचासवीं पुण्य तिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। शांति सरोवर तथा आस पास के संस्था से जुड़े लोगों ने बाबा को याद करते हुए श्रदधांजलि दी तथा ब्रह्मा बाबा के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। प्रातः काल से ही हर कोई बाबा की यादों में खोया नजर आया।