Hyderabad

हैदराबाद के शांति सरोवर में 8th समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री के रोसयाह, टीवी एंकर और निर्देशक ओमकार, साइकोलाँजिस्ट गंपा नागेश्वर राव और श्रीनिवास रेड्डी, कार्यक्रम की संयोजिका बीके सुमनलता ने कैंडल लाइटिंग कर किया जहां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री के रोसयाह ने संस्थान के निस्वार्थ कार्यों को सराहा।
इस मौके पर साइकोलाँजिस्ट गंपा नागेश्वर राव और श्रीनिवास रेड्डी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और जीवन में सफल होने के लिये एक लक्ष्य बनाकर उसे प्राप्त करने की सलाह दी, वहीं बीके सदस्यों ने राजयोग के अभ्यास से कैसे मन सशक्त और एकाग्र बनता है इसके बारे में बताया।
बच्चों के अंदर कलाओं का विकास करने के लिए इस समरकैंप में चित्रकला, रंगोली, डांस, गायन आदि कलायें सिखाई गई व दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक विनम्रता, आपसी स्नेह, सहयोग एवं एकता जैसे गुणों की शिक्षा दी गई। इस दौरान आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से आए बड़ी संख्या में बच्चों ने लाभ लिया।