Himayatnagar, Hyderabad
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/6.-Himayatnagar-Hyderabad-1.jpg)
मेडिटेशन और व्यक्ति के सोच का प्रभाव पेड़ पौधों पर पड़ता है यह अब वैज्ञानिक भी मानने लगे है। ऐसा ही एक चमत्कारिक उदाहरण हैदराबाद में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के हिमायत नगर में देखने को मिला। यह फूल सामान्यतौर पर हिमालय में ही फलता और फूलता है। परन्तु ब्रह्मा कमल का एक पौधा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान हिमायत नगर में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की तस्वीर के सामने मेडिटेशन कक्ष में एक वर्ष पूर्व रखा गया और प्रतिदिन कई घंटे के मेडिटेशन करने के बाद उसमें फूल निकल आया जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि ब्रह्मा कमल के लिए उचित वातावरण की जरुरत होती है जो हैदराबाद में नहीं मिलती है। परन्तु मेडिटेशन का ही प्रभाव है कि उसमें सामान्य फूल निकल आया है। जो कौतूहल का विषय बना हुआ है।