Davengere-Karnataka
कर्नाटक के दावणगेरे में बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप के समापन अवसर पर ब्लाक ई.डी.एन आफिसर बी.आर बसवराज, पूजा हॉस्पिटल की डॉ. स्नेहा रूपा पुजार, प्रोफेसर प्रवीन, एग्रीकल्चर के पूर्व असिस्टेंड डायरेक्टर जे.वी नागराज, राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक अशोक आर उंडी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लीला सहित अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
शिव ध्यान मंदिर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बीके लीला ने कहा कि राजयोग जीवन को श्रेष्ठ बनाने की कला है। इसे हर परिवार के पालकों को अपनाना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया।