Chennai, Tamilnadu

चेन्नई में ताम्ब्रम ईस्ट के राजकिल्पक्कम स्थित सानादा कल्याण मंडपम में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 5 दिवसीय 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन ज़िला राजस्व अधिकारी सुन्दरामूर्ती, पल्लावरम के पूर्व विधायक पी. धन सिंह, पूर्व सांसद सी. राजेन्द्रन, आयुक्त कृष्णामूर्ती, तमिलनाडु की ज़ोनल सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना, चेन्नई की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके देवी समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप जलाकर एवं शिवध्वजारोहण कर किया।
शुभारम्भ के पश्चात् सभी अतिथियों ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए तथा मेडिटेशन कक्ष में राजयोग ध्यान किया, वहीं आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें बीके बहनों ने वर्ल्ड ड्रामा चक्र में 4 युगों का ज्ञान दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और परमात्मा का संदेश प्राप्त किया।
इस अवसर पर 9 देवियों की चैतन्य झांकी समेत अन्य कई झांकिया सजाई गई थी, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री टी.के.एम चिन्नाया द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अनेका-अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।