Chennai, Tamil Nadu
1 min readचेन्नई ट्रेथ सेन्टर के कंवेंशन सेन्टर में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आर.आई डिस्ट्रिक्ट 3160 की 35वीं डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेन्स आयोजित की गई, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ मुख्य रुप से आमंत्रित हुए। इस अवसर पर मौजूद 1500 रोटरी क्लब मेम्बर्स को तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना ने खुशी के अनुभव विषय पर सम्बोधित किया और कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा ही जीवन में सच्ची खुशी प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बीके बीना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया, वहीं बीके बीना ने भी उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंटकर परमात्मा शिव का परिचय दिया।Chennai