Chennai, Tamil Nadu

चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में 2 दिवसीय राजयोग शिविर का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें थिरुपतुर, वाणीयमबाड़ी तथा अंबुर शहर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस शिविर का शुभारम्भ करते हुए तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना ने परमात्मा का सत्य परिचय दिया। वहीं इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती तथा बीके देवी ने भी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। 2 दिवसीय इस शिविर के दौरान फैकल्टियों में राजयोग शिक्षिका बीके ईश्वरी, बीके उमा, बीके अकिला तथा बीके कविता ने सभी को साप्ताहिक राजयोगा कोर्स के अन्तर्गत मुख्य विषयों पर समझाया गया, जिसमें प्रमुख रहा स्वयं की वास्तविक पहचान इसके अलावा प्रतिभागियों को राजयोगा मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में अमृता आर्ट्स कॉलेज के निदेशक डॉ. माधव भारती तथा व्यापारी नागालिंगम शामिल हुए थे।