Chennai, Tamil Nadu
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/05-AdyarChennai-1.jpg)
चेन्नई के अद्यार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐजिंग विद डिग्निटी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन कुमारारानी मीना मुथाई कॉलेज ऑफ आर्ट एण्ड साइंस में किया गया। ब्रह्माकुमारीज़ एवं सीनियर सिटिज़न सपोर्ट फोरम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि.. एजुकेशनिस्ट मीना मुथाई, कावेरी हॉस्पिटल के ऐगजे़गेटिव डायरेक्टर और चीफ ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अराविन्दन सेलवाराज, माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल के फैमिली फिज़िशियन डॉ. महेश हेमाद्री, अद्यार सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मुथुमनी एवं अन्य अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने आयोजित विषय को लेकर अपने विचार रखें, वहीं बीके मुथुमनी ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। आगे डॉ. महेश ने सभी को शारीरिक व्यायाम कराया।