Chennai, Tamil Nadu
ऐजिंग विद डिग्निटी थीम पर तमिलनाडु के कई शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सबसे पहले बात करेंगे.. चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर की.. जहां 55 वर्ष से ज़्यादा उर्म के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कांचीपुरम में एस.एम. सिलक्स के मैनेजिंग पार्टनर एम.एस. मनोहरण, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में योगा एवं नैचुरोपैथी के एच.ओ.डी डॉ. संजय गांधी तथा वेलुरु मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर बीके डॉ. प्रभाकर, अपोलो चिल्ड्रन हास्पिटल्स के लर्निंग एण्ड डेवलपमेंट हेड बीके शिवारामा कृष्णनन ने उपस्थित जनों को कई गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक व्यायाम कराया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती, बीके देवी तथा तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना समेत अन्य आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया था। जिसके पश्चात् अंत में सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया।