Chennai, Tamil Nadu

चेन्नई के हैप्पी विलेज रिट्रीट सेन्टर में समर्पित बीके बहनों एवं भाईयों के लिए एक दिवसीय रिट्रीट आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन कुवैत से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अरुणा, तमिलनाडु ज़ोन की सर्विस कॉर्डिनेटर बीके बीना समेत अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान बीके अरुणा ने प्रतिभागियों को राजयोग के भिन्न-भिन्न अभ्यास कराकर सदा आन्तरिक रुप से हल्के एवं सषक्त रहने की कला सिखाई।
इसी क्रम में बीके सदस्यों के लिए भी रिट्रीट आयोजित हुई, जिसमें बीके अरुणा ने बताया कि परमात्मा के कार्य हमेशा हां जी का पाठ पक्का करके चलेंगे तभी व्यक्तिगत रुप से आत्मा की उन्नति होगी।
इस अवसर पर 750 बीके भाई एवं बहनों को राजयोग का अभ्यास कराकर गहन शांति की अनुभूति कराई गई।