Bidar, Karnataka
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/02/7.-Bidar-Karnataka-6.jpg)
श्रेष्ठ समाज के लिए नारी की भूमिका विषय पर कर्नाटक के बीदर में महिलाओं के लिए एम.एस पाटिल फंक्शन हॉल में विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बीदर ज़िले के विभिन्न कार्य क्षेत्र में कार्यरत महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर ज़िला सत्र न्यायाधीश मनगोली प्रेमवती, पी.एस.आई मल्लम्मा चौबे, ए.पी.आई मल्लेश्वरी उदय गिरी, ए.जी.एम अनीता पाटिल, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सुमंगला समेत अन्य विशिष्ट महिला अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान बीके सुमंगला ने कर्म और भाग्य विषय पर अपने विचार प्रकट किए, कार्यक्रम में विशेष कर पुलिस, मीडिया, शिक्षा, व्यापार क्षेत्र से जुड़ी लगभग 1500 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया, वहीं कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को बीके बहनों द्वारा ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।