Bhawanipatna, Odisha

ओड़िशा के भवानीपाटना में मां मानकेश्वरी मल्टीस्पेसील्टी हॉस्पिटल में माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों को समझ जीवन में सत्यता व ईमानदारी का गुण धारण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के मैनेजर देवेन्द्र नाईक, प्रबंधक संतोष कुमार अग्रवाल, डॉ. मोहन मुरारी मुंड, डॉ. सुशांत बेहरा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शशि तथा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।