Bengaluru, Karnataka

बेंगलुरू में येलहंका न्यू टाउन के अत्तुर लेआउट गीतापाठशाला की रिओपनिंग की गई लॉकडाउन के बाद ईश्वरीय सेवाओं की फिर से शुरूआत करने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया जिसमें येलहंका न्यूटाउन सेवाकेंद्र की एडमिनिस्ट्रेटर बीके विजयलक्ष्मी, इंडियन बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक गोपन्ना, श्री विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ज्योत्सना इयांगर, बिज़नेसमैन मंजूनाथ समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने वक्तव्य से शुभकामनाएं दी और ईश्वरीय सेवाओं के विस्तार में अपना भरपूर सहयोग देने का आहवान किया।