Bengaluru, Karnataka

हाल ही में बंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में 62वीं ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ओब्स्टेत्रिक्स एंड गायनेकोलाजि के तहत भव्य आयोजन हुआ है विमेन्स हेल्थ नेशंस वेल्थ थीम के तहत 5 दिवसीय इस सम्मलेन में संस्थान द्वारा “वेलनेस ऑफ वूमन” एक कदम कैंसर से बचाव की ओर इस प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन हुआ संस्थान द्वारा इस मेले में लगाए गए स्टाल का फोग्सी इनिशिएटिव की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके डॉ. शुब्दा नील, फोग्सी प्रेसिडेंट डॉ. नंदिता पाल्शेलकर, एमिजेट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. जयदीप मल्होत्रा, पास्ट सेक्रेटरी जनरल डॉ. ऋषिकेश पैई, समेत कई विशिष्ठ अतिथियों ने दीप जलाकर एवं रिबन काटकर शुभारम्भ हुआ।
इस मौके पर आई.सी.ओ.जी कोंवोकेषण सेरेमनी का भी आयोजन हुआ था जिसमें बीके डॉ. शुभदा नील को इस क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए आई.सी.ओ.जी पदवी और चौम्पियन ऑफ फोग्सी पुरस्कार से सन्मानित किया गया. इस दौरान आई.सी.ओ.जी के चेअरपर्सन डॉ. तुषार, व्हाइस चेअरपर्सन डॉ.लक्ष्मी श्रीखंडे, नॅशनल कोओर्डीनेटर डॉ. शांताकुमारी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।