Bengaluru, Karnataka

बेंगलुरु के येलहंका में सेशाद्रिपुरम फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य वक्ता रहे मुम्बई से आए मोटीवेशनल ट्रेनर बीके ई.वी. गिरीश। इस अवसर पर एयर इंडिया के डी.जी.एम. अज़गप्पा, बी.एस.एफ के आई.जी.पी. डॉ. साबू ए जोसेफ, ब्रह्माकुमारीज़ में कुमारा पार्क सबज़ोन की प्रबंधिका बीके सरोजा, येलहंका सेवाकेन्द्रों की प्रबंधिका बीके विजयलक्ष्मी समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।