Bengaluru, Karnataka

इसी क्रम में पलानाहल्ली के रोटरी ओचर्थड्स चैतन्य सीनियर सिटिज़नस होम, नागार्जुना पी.यू. कॉलेज तथा कुमारा पार्क सबज़ोन में कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जहां बीके ई.वी. गिरीश से सभी को अपने प्रभावशाली वक्तव्य से लाभान्वित किया। इन कार्यक्रमों में कई विशिष्ट अतिथियों समेत बड़ी संख्या में अन्य प्रतिभागी शामिल रहे। पलानाहल्ली में हुए कार्यक्रम में आयोजन स्थल की प्रबंधिका बीना मौजूद थी, वहीं नागाअर्जुना पी.यू. कॉलेज में डीन शोब भट्ट ने बीके सदस्यों का आभार व्यक्त किया।