Basavanagudi, Bangalore
बेंगलुरु के बसवानागुडी में संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, वीवी पुरम् सबज़ोन प्रभारी बीके अम्बिका, विधायक रवि सुब्रमणयम तथा तिम्मे गोउडा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं ‘क्लीन द् माइंड – ग्रीन द् अर्थ‘ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
एंकरः इस दौरान सेवाकेन्द्र पर बच्चों द्वारा पर्यावरण को लेकर कई प्रस्तुतियां दी गई, वहीं शहर में निकाली गई पीस मार्च को कर्नाटक सरकार के एफ.एम.आर कैबिनेट मंत्री पी.जी.आर सिंधिया द्वारा रवाना किया गया।
एंकरः कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक स्पेशल सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर कन्नड़ फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता तथा पर्यावरणविद सुरेश हेब्लिकर कर ने ग्रह की सुन्दरता बनाए रखने के लिए कुछ सकारात्मक क्रियाएं करने की टिप्स दिए।