Aganampudi, Visakhapatnam, Andhra Pradesh

आन्ध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम के अगनाम्पुदी में नए दिव्य ज्योति भवन का उद्घाटन संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ईशु के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विधायक के. धर्माश्री, बीके वीनी, बीके सोमेश्वरी समेत अन्य अधिकारी भी विशेष तौर पर मौजूद हुए।