Adyar, Chennai, Tamil Nadu

बोलना हमें संसार से, समाज से और लोगों से जोड़ता हैं लेकिन शांति हमे खुद से जोड़ती हैं और खुद से जुड़ने के बाद खुदा से जुड़ना आसान हो जाता है इसी आतंरिक शांति की अनुभूति के लिए संस्थान के आईटी प्रभाग और एसपीआईआर आईटी समिट के संयुक्त प्रयास से चेन्नई के अद्यार स्थित हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में विशेष साइलेंस रिट्रीट का आयोजन किया गया।
इस रिट्रीट का शुभारम्भ जहाँ मुख्य अतिथियों में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के उपाध्यक्ष जे उमाशंकर, नोकिया संचालन के क्षेत्रीय प्रबंधक डी बालाजी, आईबीएम से टेकनिकल बिजनेस लीडर रवि नारायणस्वामी, पूर्व उप-रजिस्ट्रार चिदंबरम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक शर्मिला समेत सभी बीके सदस्यों द्वारा किया गया वही मुख्य वक्ता एवं कुवैत में ब्रह्माकुमारीज की इंचार्ज बीके अरुणा और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती ने साइलेंस की परिभाषा स्पष्ट की।
इस रिट्रीट में फ्रीडम एंड एक्सप्रेशन, साइलेंस ऑफ टू वोइसेस जैसे विषयों के अंतर्गत कई गतिविधियाँ आयोजित हुई जिसमें सभी प्रतिभागिनों ने शांति की अनुभूति की वही अंतिम कड़ी में सभी को आध्यात्मिक साहित्य भी भेट किया गया।