Tapovan, Shantivan
1 min readब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी गुलज़ार के माध्यम द्वारा पिछले 50 वर्षों में हुई अव्यक्त ईश्वरीय पालना एवं गुलाब की तरह विश्व के चारों ओर खुशबू फैलाने के यागदार में आबूरोड में संस्था के तपोवन में एक एकड़ जमीन पर.. दादी गुलज़ार के नाम से रोज गार्डन बनाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ अमेरिका के वर्ल्ड पीस रोज़ गार्डन के को-फाउण्डर, क्यीएटर-कम-डिज़ाईनर टी.जे. डेविड तथा सिलविया विलालाबोस, संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन समेत कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, सेक्रामेंटों में संस्था की निदेशिका बीके हंसा, गॉडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरिलाल, बीके भरत तथा बीके मोहन सिंघल तथा अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने।
आपको बता दें इस सुन्दर गार्डन को अमेरिका के वर्ल्ड पीस रोज़ गार्डन के को-फाउण्डर, क्यीएटर-कम-डिज़ाईनर टी.जे. डेविड तथा सिलविया विलालाबोस संवारेंगे। अमेरिका के सेक्रेमेंटों से आये वर्ल्ड पीस रोज़ गार्डन के को-फाउण्डर, क्यीएटर-कम-डिज़ाईनर टी.जे. डेविड तथा सिलविया विलालाबोस का भारत में यह पहला प्राजेक्ट होगा। उनका मानना है कि हमने देश व दुनिया में कई स्थानों पर रोज गार्डन लगाये है परन्तु आध्यत्मिकता के लिए यह कार्य अपने आप में एक सुकुन वाला होगा। इस अवसर पर मौजूद सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और गुलाब के पौधों को रोपा।