Shantivan
1 min readअब खबर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउण्ट आबू से है जहां आबूरोड स्थित संस्था के शांतिवन परिसर में चिकित्सा प्रभाग द्वारा माइंड-बॉडी-मेडिसिन की 37वीं नेशनल कांफ्रेन्स आयोजित हुई जिसकी थीम रही.. बदलते समय के लिए आध्यात्मिक ज्ञान इस कांफ्रेन्स में भारत तथा नेपाल से 5 हज़ार वरिष्ठ चिकित्सक भाग लेने पहुंचे, जिन्हें संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी ने अपने आर्शीवचन देते हुए मेडिटेशन को अपनी मेडिसिन बनाने की बात कही।
इस सम्मेलन का उद्घाटन राजयोगिनी दादी जानकी समेत मुख्य अतिथि के तौर पर आए उत्तरप्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार, संस्था के महाचिव बीके निर्वैर, ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक एंव मेडिकल प्रभाग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रताप मिडढा, प्रभाग के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. बनारसी लाल एवं ऑर्गेनाइज़िंग सेक्रेटरी डॉ. गिरिश पटेल, ब्रह्माकुमारीज़ यूरोप एवं मिडिल ईस्ट में की निदेशिका बीके जयंती, अमेरिका से आई बीके चंद्रु, समाज सेवा प्रभाग के अध्यक्ष बीके अमीरचंद ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. राजकुमार ने अपना वक्तव्य देते हुए सबसे पहले शांतिवन परिसर के पवित्र वातावरण का वर्णन किया और अपने विचार रखे। वहीं बीके निर्वैर समेत संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी इस सम्मेलन के प्रति शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन सत्र में मेडिकल विंग के वरिष्ठ सदस्यों ने भी आए हुए सभी चिकित्सकों का स्वागत अपने शब्दों द्वारा किया।