Youth Wing
यूथ फॉर ग्लोबल पीस इनिशिएटिव के अन्तर्गत हेल्थ इज़ वेल्थ सीरीज़ के चलते इलेक्ट्रोनिक गेजेड्स एंड आई केयर विषय को लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के मालेगांव से डॉ. मल्हार देशपांडे ने विशेष रुप से चर्चा की, इसी सीरीज़ के तहत थ्राईविंग इन लाइफ विषय पर भी टॉक आयोजित हुई, जिसकी मुख्य वक्ता लंदन से चार्टर्ड साइकोलॉजिस्ट ज्योति मेहता ने विषय पर प्रकाश डाला।