Shantivan, Abu Road
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मेडिकल प्रभाग द्वारा तलहटी तथा गोलिया गांव में तम्बाकू मुक्ति दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गई, इस अवसर पर शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल ने लोगों को नशा और खासकर तम्बाकू का सेवन ना करने की सलाह दी। इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, दिल्ली पाण्डव भवन की प्रभारी बीके पुष्पा, ज्ञानामृत पत्रिका के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश, महाराष्ट्र से आई डॉ. वैशाली भी मुख्य तौर पर उपस्थित थी।
इस जागरुकता यात्रा में क्यारिया स्कूल के बच्चे, नर्सिग कॉलेज के छात्र छात्राओं के अलावा.. ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। यह जागरुकता यात्रा.. शांतिवन से प्रारम्भ होकर गोलिया गांव तथा उसके बाद शांतिवन गेट न.2 पर समाप्त हुई। इस यात्रा में हर किसी के हाथों में प्रेरणादायी बैनर तथा पोस्टर थे और नारों के साथ लोगों को तम्बाकू से मुक्त होने का संदेश दिया।