February 5, 2025

PeaceNews

Abu Road, Rajasthan

दुनियाभर में देखा जाए तो कोरोना जैसी महामारी के चलते कहीं न कहीं से दहशत का माहौल बना हुआ है उन्हें सिर्फ अपनों के खोने का ही डर नहीं है बल्कि खुद की जिंदगी भी पेंडुलम की तरह डगमगाती नजर आ रही है ऐसे हालात में लोगों के मन से भय को समाप्त करने व उन्हें आंतरिक रूप से सशक्त बनाने कि जरूरत है जो सिर्फ और सिर्फ आध्यात्म से ही संभव है इसी उद्देश्य के साथ इंडियन योगा एसोसिएशन ने कई आध्यात्मिक गुरूओं और आचार्यों की उपस्थिति में विशेष लाइव कन्वर्सेशन का आयोजन कर शंकरा जयंती सेलिब्रेट किया जिसका सीधा प्रसारण डीडी भारती पर दिखाया गया। इस विशेष आयोजन में सबसे खास बात यह रही कि कई धर्मगुरूओं के अलावा ब्रह्माकुमारीज में यूरोप और मिडिलइस्ट की निदेशिका बीके जयंती ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रतिनिधित्व किया और ओम् शांति ध्वनि का वातावरण को श्रेष्ठ बनाने में क्या महत्व है इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने प्योर और पॉजिटिव वायब्रेंशस द्वारा शांति की शक्ति से लोगों को तनावमुक्त बनाने व रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने की भी बात कही जिसे इंडियन योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एच आर नागेंद्र ने काफी सराहा।
इस वार्तालाप के दौरान गायत्री परिवार के अध्यक्ष पूज्य डॉ. प्रणव पंडया, मोक्षयातन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी भारतभूषण, रामकृष्ण मिशन के वाइस चांसलर पूज्य स्वामी आत्माप्रियनंदा समेत कई गुरूओं ने कोरोना के संकट के समय भी कैसे स्वयं को स्वस्थ व खुशहाल बनाए रख सकते हैं इस पर चर्चा की व आदि शंकराचार्य द्वारा दिए गए श्रेष्ठ ज्ञान का जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.