Abu Road, Rajasthan

राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के शाहपुरा से अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के जगतगुरु श्री 1008 रामदयाल महाराज ने ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी एवं संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से स्नेह भरी मुलाकात की। आगे उन्होंने माउण्ट आबू में पाण्डव भवन का भी दौरा किया, जहां वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू से मुलाकात के पश्चात् भगवत गीता का भगवान नामक पुस्तक का विमोचन दादी रतनमोहनी समेत जगतगुरु श्री 1008 रामदयाल महाराज, संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय द्वारा किया गया। इस मुलाकात में संस्था के सचिव बीके ललित, धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण, रेडियो मधुबन से बीके उषा भी मौजूद रही।