Abu Road, Rajasthan
1 min readअन्नामलाई विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वाईवा का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के शांतिवन परिसर के आनंद भवन स्थित 3डी ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें पूरे भारत से लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वैल्यू एजुकेशन द्वारा मुख्यालय समेत भारत के अनेक पी.सी.पी स्थानों में वाईवा आयोजित किए गए।
शांतिवन में वाईवा देने के लिए एम.एस.सी- वैल्यू एजुकेशन एण्ड स्प्रिचुऐलिटी, एम.एस.सी- काउंसलिंग एण्ड स्प्रिचुअल हेल्थ, पी.जी. डिप्लोमा इन काउंसलिंग एण्ड स्प्रिचुअल हेल्थ समेत एम.बी.ए, बी.एस.सी के विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्हें शिक्षा प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके मृत्युंजय समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।