Abu Road, Rajasthan
1 min readआज कोविड-19 के खौफ ने सड़कों को विरान किया जिंदगी को हैरान किया, सालों तक काम के बोझ के तले दबे हुए इंसान को आराम के एहसास ने परेशान किया है ऐसे महत्वपूर्ण समय में कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा ई महासम्मेलन का आयोजन किसानों के आत्मनिर्भर बनने के लिए बहुत सराहनीय कदम रहा।
इस ई सम्मेलन के समापन सत्र में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, नाबार्ड के डीजीएम बीके राजेश दवे, लखनउ से उप कृषि निदेशक डॉ. सीपी श्रीवास्तव ने किसानों की समृद्धि के लिए तथा वे आत्मनिर्भर कैसे बनें इस पर अपने अपने विचार रखे।
वहीं आगे कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, राष्ट्रीय संयोजिका बीके सुनंदा ने आध्यात्मिकता द्वारा किसानों से सशक्त बनने का आहवान किया