Abu Road, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा चल रहे 4 दिवसीय इंटरनेशनल एजुकेशन इ कॉन्फ्रेंस के तीसरे सत्र में देश विदेश के विद्वानों व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आध्यात्मिक ज्ञान हमें कैसे मदद कर सकता है इस पर चर्चा की। आगे सम्मेलन के चौथे सत्र में ऑस्ट्रेलिया से बीके चार्ली, कुवैत से बीके अरूणा समेत अन्य देशों के शिक्षाविदों और महानुभवों ने मास्टरिंग माइंड एण्ड मेमोरी विषय पर बखूबी प्रकाश डाला।