Abu Road, Rajasthan
आज देश व पूरी दुनिया की तस्वीर देखी जाए तो ये साफ (स्पष्ट) है कि सभी का जीवन सामान्य पटरी से उतर गया है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर विद्वान आत्म निर्भरता की बात करता नज़र आ रहा है क्योंकि ये एक शब्द नहीं बल्कि वो क्रांति है जो समस्याओं के समय मनुष्य के लिए सबसे अधिक सहायक होती है इसी बात को मददेनज़र रखते हुए युवाओं के लिए विशेष ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन ब्रह्माकुमरिज संस्था के युवा प्रभाग द्वारा किया गया..जिसका विष य रहा बदलती हुई परिस्थितियों में आत्मनिर्भरता इस विषय पर कई अतिथियों ने अपने विचार साझा किए और युवाओं से उनकी आंतरिक शक्तियों को पहचान उसे सही दिशा में लगाने की बात कही। इसके साथ ही प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति ने आत्मनिर्भर बनने के लिए युवाओं को मंत्र दिया कि वे अपना रास्ता खुद बनाएं और परिणाम आने तक धैर्य बनाएं रखें।
अन्य मुख्य वक्ताओं में स्वीडन से राजयोग सेंटर के कॉर्डिनेटर और युवा प्रभाग का यूएन में प्रतिनिधित्व करने वाले बीके जिग्नेश, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके जीतू, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता समेत अनेक लोग शामिल रहे जिन्होंने युवाओं से अपने संग की संभाल करने, और परमात्मा से सकारात्मक उर्जा लेने की सलाह दी अंत में सभी को राजयोग मेडिटेशन कराया गया जिससे ऑनलाइन वेबिनार में हिस्सा लेने वाले हज़ारों युवाओं को स्वयं को सशक्त बनाने की प्रेरणा मिली।