ORC, Gurugram
विज्ञान और तकनीक में यद्यपि अनगिनत भौतिक सुख उपलब्ध कराने की क्षमता है, पर यह हमे हमारे आतंरिक शांति की अनुभूति नहीं करा सकते… 83 वर्षों से शांति का सन्देश देने वाले ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में 35 से भी अधिक वर्षों से देश और दुनिया में आध्यात्मिकता की अलख जगाने वाली बीके बहनों के लिए विशेष साईलेन्स रिट्रीट का आयोजन हुआ.. जिसका विषय रहा समाप्ति और अंतिम स्टेज
संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने साइलेंस की परिभाषा बताई… ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने विश्व सेवा पर जोर दिया तो संस्थान के महिला प्रभाग की चेयरपर्सन बीके चक्रधारी ने कम्पैरीजन न करने का सुझाव दिया।
इस रिट्रीट के मुख्य वक्ताओं में मलेशिया से बीके मीरा, नैरोबी से बीके वेदांती, जर्मनी से बीके डेनिस और यूके से सिस्टर एन्ना ने भी विषय के तहत अपने विचार रखे।
रिट्रीट से पूर्व सभी बीके बहनों का तिलक लगाकर एवं शौल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार हुआ तो वही अंत में अपने वास्तविक स्मृति की यादगार के रूप में कैंडल जलाकर राजयोग का अभ्यास किया।