Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के महमूरगंज में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े सुमंगल एकम सारी शोरूम के प्रॉपराइटर संजय लोहिया, स्थानीय गीतापाठशाला की प्रभारी बीके लता और बीके यश द्वारा बालाजी उपवन में कई गरीबों को भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है ताकि कोई भी मनुष्य भूखा न रहे इसके साथ ही पशुओं के लिए चारा व निःशुल्क होमियोपैथिक दवाईयां देकर प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ लोगों का उपचार किया जा रहा है जिसकी जानकारी खुद संजय लोहिया ने दी। आपको बता दें कि ये निस्वार्थ सेवाएं पिछले 2 महिने से लगातार की जा रही हैं जिससे अब तक हज़ारों लोगों ने इसका लाभ लिया है।