Varanasi, Uttar Pradesh
उ.प्र के वाराणसी में कौमी एकता एवं साझा संस्कृति मंच की ओर से अमन भाईचारा सम्मेलन का आयोजन कर ब्रहाकुमारीज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। बजरडीहा के श्रीराम नगर कॉलोनी सेवाकेंद्र की बीके सरोज ने कहा कि आज हमें धर्म को धारणा के रूप में अपनाने की ज़रूरत है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा विभिन्न देशों और संस्कृति के लोगों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के कार्यों की जानकारी भी दी।
इस कार्यक्रम में बिशप यूजिन ज़ोसफ, आचार्य सुशील गोस्वामी महाराज, स्वामी वरिष्ठानंद महाराज, मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, डॉ. निर्मला जैन समेत शहर के अनेक बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।