Tosham, Haryana
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/03-Tosham-Haryana-2.jpg)
हरियाणा तोशाम के पंजाबी धर्मशाला में यौगिक खेती-जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां संस्था के ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला ने विषय के अंर्तगत अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मौजूद अतिथि.. भिवानी से आए कृषि उपनिदेशक प्रताप सभरवाल, अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के प्रधान मास्टर शेर सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र भिवानी से डॉ. वेद प्रकाश लुहाच, काली देवी मंदिर से बाबा जगन्नाथ, संस्था में ग्राम विकास प्रभाग के क्षेत्रीय संयोजक बीके विजय ने भी जैविक खाद के साथ यौगिक खेती के प्रयोग के लिए किसानों को प्रेरित किया।
इस दौरान बच्चों द्वारा कविताओं के माध्यम से किसानों की सच्चाई का बखान किया। वहीं कार्यक्रम के अंत में तोशाम सरपंच देवराज गोयल ने बीके सरला को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।