Sirsa, Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने सिरसा दौरे के दौरान सी-ब्लॉक स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सद्भावना भवन पहुंचे। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके प्रीति समेत अन्य सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया और रुह रिहान की। इस दौरान मेडिटेशन कक्ष में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ क्षण व्यतीत कर राजयोगाध्यान किया।
इसके पश्चात् बीके प्रीति ने उन्हें वहां की जा रही ईश्वरीय सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी और परमात्म अवतरण का संदेश दिया। वहीं बीके सुभाष ने मुख्यमंत्री व हिसार ज़ोन प्रभारी संजय अरोड़ा को शॉल पहनाकर व ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मान दिया। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष यतिन्द्र सिहं एडवोकेट, शिशपाल कम्बोज, अमीर चन्द मेहता समेत अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे।