Rohtak, Haryana
1 min readरोहतक सेवाकेन्द्र ने अलग-अलग स्थानों में 150 पौधों को रौपा, छोटूराम स्टेडियम, छोटू राम लॉ कॉलेज एवं फायर ब्रिगेड स्टेशन में वृक्षारोपण किए गए, जहां प्रभारी बीक रक्षा समेत लॉ कॉलेज के डायरेक्टर आनंद सिंह देसवाल, फॉरेस्ट ऑफिसर सुभाष कालड़ा, फायर ब्रिगेड स्टेशन के इंचार्ज राजवीर सिंह एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही।