Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के संगम पर यूपी सरकार द्वारा कृषिमेले का आयोजन किया गया जिसमें दारागंज सेवाकेंद्र द्वारा शाश्वत यौगिक खेती पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई इस मेले का कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, और कृषि निदेशक श्रीवास्तव समेत अनेक अतिथियों ने अवलोकन किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शाश्वत यौगिक खेती की सराहना की और भविष्य के लिए उपयोगी बताया वहीं कृषि निदेशक ने अपने वकत्व में कहा कि अगर निरोगी बनना है तो शाश्वत यौगिक खेती पर ज़ोर देना होगा अंत में दारागंज सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया..इस मौके पर बीके प्रमोद, बीके ओम, डॉ. आदित्यनारायण समेत अनेक बीके सदस्य उपस्थित रहे।