Prayagraj, UP
परमार्थ निकेतन द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में किया गया सराहनीय प्रयास, अब चलते है कुम्भ मेले की दूसरी ओर… जहां ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लगाई गई चैतन्य देवियों की झांकी का अवलोकन करने कई धर्मगुरु एवं साधू संत पहुंचे। उससे पहले डालते है नज़र… कैबिनेट मंत्र नंद गोपाल गुप्ता नंदी की विज़िट पर.. जहां मेले में उनके पहुंचने पर बीके बहनों ने उन्हें तिलक लगाकर एवं हार पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मेले में हुए अपने अनुभवों को उन्होंने साझा किया।
अब बात.. साधू संतों की.. जहां महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. उमा कांतानंद सरस्वती जी महाराज से खास बात चीत हुई। तो वहीं कई प्रदेशों से आए संतों से बीके गीता ने मेले में हुए अनुभवों के बारे में पूछा।