Prayagraj, UP
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विश्व में की जा रही सेवाएं अद्वितीय और अलौकिक है यह कहना है श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अध्यक्ष स्वामी जन्मेजय शरण जी महाराज का दृश्य प्रयागराज कुम्भ का है.. जहां सत्यम् शिवम् सुन्दरम् मेले में ब्रह्माकुमारीज़ के मंच पर संतगण एकत्रित हुए।
इस संत सम्मेलन का शुभारम्भ ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर, शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती, जन्मेजय शरण जी महाराज, स्वामी विद्या चैतन्य महाराज, स्वामी विश्वानन्द जी महाराज तथा ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, बीके सुषमा, बीके मनोरमा समेत अन्य विशिष्ट बीके बहनों ने दीप जलाकर किया।
सम्मेलन में एक ओर जहां बीके बृजमोहन ने परमात्मा की सही पहचान कराई तो वहीं दूसरी ओर.. स्वामी विश्वानन्द जी महाराज ने जीवन में राजयोग द्वारा मिल रहे लाभों का वर्णन किया।